जालन्धर 9 अगस्त (ब्यूरो) : जालन्धर की डॉलफिन मार्किट में स्थित Luxury मोबाइल world में देर रात छत के रास्ते चोरो ने दाखिल हो लाखों के मोबाइल ले उड़े। जिसका पता दुकानदार को सुबह दुकान पर आने के बाद चला। जब दुकानदार सुबह करीब 11 बजे दुकान पर आया तो उसने देखा कि CCTV कैमरे सफेद दिखाई दे रहे है। जिसके बाद बाहर के कैमरे देखें तो वह चल रहे थे। जिसकी वजह से इस चोरी की वारदात का पता चला। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर अपनी करवाई शुरू कर दी थी।
जानकारी देते हुए दुकान के मालिक विवेक ने बताया कि आज पंजाब बंद होने के कारण दुकान पर 11 बजे के करीब जब पहुंचा तो cctv कैमरों की स्क्रीन पर रिकॉर्डिंग देख रहा था। तो अंदर के कैमरों का सफेद स्क्रीन दिख रही थी। लेकिन बाहर के कैमरे की रिकॉर्डिंग सही चल रही थी। तो रिकॉर्डिंग को पीछे टाइम पर जाकर देखा तो दुकान में दो युवकों ने दाखिल हो चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह दोनों युवक दुकान में ऊपर के रास्ते से दाखिल हुए। जिसके बाद उन्होंने दुकान के अंदर आकर लाखो के Apple कम्पनी के मोबाइल फोन चुरा कर ले गए।
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने Cctv फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है।