जालन्धर 9 अगस्त (ब्यूरो) : मणिपुर अत्याचार विरोध को लेकर आज पंजाब बंद की कॉल दी गई थी। जिसको लेकर आज पूरा पंजाब सम्पूर्ण रूप से बंद है। इसको लेकर कई मार्किट कमेटियों ने इस बंद में सहयोग किया है। इस बन्द को लेकर बीते दिन पहले कई संस्थाओं ने इसकी कॉल दी थी।
सभी शहरों में बंद का पूरा असर देखने को मिल रहा है। सभी समुदाय के विभिन्न पदाधिकारी अपने साथियों सहित सड़को पर निकले हुए है। और जो भी दुकाने या बैंक इत्यादि खुले हुए है उन्हें बंद करने की अपील कर रहे है। कि आप भी इस बन्द में हमारा सहयोग करे।
जालन्धर के विभिन चौकों पर बेरिगेट्स लगाकर रास्तो को बंद किया है। पंजाब बन्द की काल को लेकर निजी व सरकारी स्कूलों में भी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया था। जगह जगह पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।