जालन्धर 26 नवम्बर (ब्यूरो) : केयर फॉर आटिज्म फाउंडेशन की और से आज ग्रुप पेरेंट मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यातिथि के रूप में इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर थाना पतारा इंचार्ज पहुंचे।
👇वीडियो देखें व चेनल को सब्सक्राइब करें👇
उन्होंने वूमेन इम्पायर्मेंट के ऊपर बात करते हुए कहा कि जो औरत अपने जीवन में संघर्ष करते हुए अपने अंदर की हिम्मत और पहचान को खो देती है।
इंस्पेक्टर अर्शप्रीत ने अपना एक्सपीरियंस सांझा करते हुए कहा कि हमे अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ते हुए अपने आप को टूटने नही देना चाहिए। हमे अपनी कमियों को पीछे छोड़ आगे बढ़ना चाहिए।
वही दूसरी और रघु बहल ने कहा कि पेरेंट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि किस तरह से उनकी स्वर्गीय पत्नी निधि बहल ने इन्हीं स्पेशल बच्चो और स्पेशल पेरेंट्स के बारे में सोचते हुए केयर फॉर आटिज्म फाउंडेशन की नींव रखी।आज यहां पर हर सुविधाएं उपलब्ध है।