सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर में जल तत्व संतुलन तंत्र अनुष्ठान प्रारंभ

Featured PUNJAB Religious ZEE PUNJAB TV

सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर में जल तत्व संतुलन तंत्र अनुष्ठान प्रारंभ

न्यूज नेटवर्क (ब्यूरो) : डॉ. सूफ़ी राज जैन गुरु जी एवं गुरु माँ सूफ़ी दिव्या जी के मार्गदर्शन में विशेष साधना लगातार हो रही बारिश की समस्या से मुक्ति और जल तत्व के संतुलन तंत्र अनुष्ठान हेतु सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर, चौहाल (होशियारपुर) में विशेष अपमार्ग साधना एवं नदी तर्पण अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। यह अनुष्ठान अगले 7 दिनों तक प्रतिदिन संपन्न होगा।

अनुष्ठान का संचालन डॉ. सूफ़ी राज जैन गुरु जी एवं गुरु माँ सूफ़ी दिव्या जी के पावन मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस दौरान सामूहिक हवन एवं आहुतियों द्वारा जन-कल्याण और मौसम संतुलन की प्रार्थना की जाएगी।

आहुति डालने का समय:
• सुबह: 8:00 बजे से 10:00 बजे तक
• दोपहर: 3:00 बजे से 5:00 बजे तक

इस अवसर पर दुर्गा उपासक गुरु माँ सूफ़ी दिव्या जी द्वारा काले तिल से विशेष दुर्गा पूजा अनुष्ठान सम्पन्न किया गया। इन तिलों को विधिवत मंत्रों से अभिमंत्रित कर ख़्वाजा जी के पवित्र जल के साथ मिश्रण किया गया। इस दिव्य मिश्रण के परिणामस्वरूप आह्वान कुंड में अग्नि उत्पन्न हुई और पावन हवन सम्पन्न हुआ। यह अद्वितीय साधना भविष्य में आने वाली संभावित आपदाओं और संकटों से रक्षा हेतु की गई।
डॉ. सूफ़ी राज जैन गुरु जी ने कहा:
प्रकृति और समाज का संतुलन बनाए रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। जितनी अधिक आहुतियाँ डाली जाएँगी, उतनी ही शीघ्र हम इस संकट से उबर सकेंगे।
गुरु माँ सूफ़ी दिव्या जी ने कहा:
सामूहिक साधना और आस्था की शक्ति अद्भुत होती है। यदि हम सब एकजुट होकर प्रार्थना करेंगे तो निश्चय ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। यह साधना न केवल हमारे क्षेत्र बल्कि सम्पूर्ण मानवता के कल्याण के लिए है।

मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस अनुष्ठान में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर आस्था और सामाजिक दायित्व निभाने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *