जालंधर 7 अप्रैल (ब्यूरो) : सोमवार को जालंधर के डीसी ऑफिस में स्थित आरटीओ ऑफिस और बस स्टैंड के नजदीक बने ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर विजिलेंस ने दबिश दी। इस दौरान उन्होंने जहां ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के जहां गेट बंद कर दिए वही आरटीओ ऑफिस में भी उन्होंने सब दरवाजे बंद कर दिए। इसके बाद में वहां के सारे दस्तावेज खंगाल रहे हैं।
वही मौके पर एसएसपी विजिलेंस हरप्रीत सिंह मंडेर, डीएसपी निरंजन सिंह और डीएसपी सुखदेव सिंह अपनी टीम के साथ पहले RTO ऑफिस फिर उसके बाद ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर पहुंचे। जहां पर वह पहुंच जांच पड़ताल कर रहे हैं।
वही ट्रैक पर मौजूद लोगों ने कहा कि यहां पर ड्राइविंग टेस्ट करने के पैसे लिए जाते है। लेकिन उसके बाद भी ड्राइविंग टेस्ट को फेल कर दिया जाता है। कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजनेस टीम ने शिकायतें मिलने के बाद आज दोनों जगह पर दबिश दी।
