जालन्धर 17 सितंबर (ब्यूरो) : जालंधर में आए दिन चोरी और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और अपराधियों के मन में अब कानून का कोई डर नजर नहीं आ रहा। दिन हो या रात चोरी और लूट पाट की वारदात को अंजाम देने वाले खुलेआम शहर में घूम रहे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन इन अपराधियों पर नकेल कसने पर नाकाम साबित हो रहा है। ऐसा ही मामला जालंधर के मॉडल हाउस इलाके में सामने आया है जहां दो चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।चोर घर से लाखों के गहनों के साथ साथ फ्रिज में रखी लिम्का की बोतल व सब्जियों को भी ले गए।
जालंधर के मॉडल हाउस इलाके में एक घर को बीती रात चोरों ने निशाना बनाते हुए 10 लाख 10 हजार की चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफू चक्र हो गए। इस चोरी की घटना की सीसीटीवी तस्वीरे भी सामने आई है,जिसमे दो चोर चोरी करते दिखाई दे रहे है। चोरों के चेहरे को कपड़े से ढक्के हुए थे,जिससे उनकी पहचान छिपाई जा सके।घर के सदस्य वरिंदर सिंह ने बताया बीती देर रात करीब साढ़े तीन बजे दो नकाबपोश चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर के अंदर और बाहर का सारा सामान बिखेर कर सभी लोक तोड़ कर 8 से 10 लाख का सोना चोरी किया है। किरायेदारों की 10 हजार नकदी भी चोरों ने चोरी की है।
वरिंदर ने बताया की यह घर उनके चाचा का है और किरायेदारों को भी घर में रखा गया है।उनके चाचा के दोनो बेटे विदेश में है और उनका एक बेटा कुछ दिन पहले ही विदेश गया है।थाना 5 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस के बड़े अधिकारी जांच करने के लिए यहां आए थे।घर में लगे सीसीटीवी में दो चोर चोरी की वारदात कर आराम से चलते बने।