जालन्धर : नशे में धुत ट्रक चालक ने एक के बाद एक कई वाहनों को मारी टक्कर, कई लोग जख्मी

जालन्धर 17 सितंबर (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर लंबा पिंड जंडू सिंघा, रोड पर नशे में धुत ट्रक चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि सीमेंट से बड़ा ट्रक जंडू सिंघा से लंबा पिंड की तरफ आ रहा था। तो पहले उसने गांव कगनीवाल के पास एक स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मार दी और उसके बाद उसने वहां से ट्रक को भगा लिया और रास्ते में जो भी वाहन आया सभी को अपनी चपेट में लेता रहा। पूरे रास्ते मे ट्रक चालक ने करीब एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को अपनी चपेट में लिया।

उसके बाद उसने ऑटो रिक्शा फिर बस, मोटरसाइकिल, ई रिक्शा, साइकल सवार, छोटा हाथी, महिंद्रा पिकअप गाड़ी , स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, ब्रीजा कार, डीलक्स होंडा, मोटरसाइकिल और वैन गाड़ी को टक्कर मारते हुए करियाना की दुकान की दीवार से जा टकराया।  लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत ट्रक चालक को बड़ी मशक्त के बाद लोगों की मदद से ट्रक से बाहर निकाला और इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। हादसे में घायल लोगों की पहचान बुलेट मोटरसाइकिल सवार हरप्रीत सिंह (18)किरण (16) डीलक्स मोटरसाइकिल्स का त्रिलोचन कुमार (39)निवासी लंबा पिंड वह साइकिल सवार बिट्टा निवासी हरदयाल नगर के रूप में हुई है। हालांकि हादसे में जानी नुकसान होने से बचाव रहा।

*हदबंधी में उलझी रही पुलिस*

हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन नंबर 8 व थाना रामा मंडी की पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ा हादसा होने की वजह से दोनों थानों की पुलिस हदबंदी में उलझी रही। सूचना मिलने पर थाना रामा मंडी के एसआई अरुण कुमार पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि यह हादसा थाना डिवीजन नंबर 8 के इलाका में पड़ता है। जब सूचना मिलने पर थाना डिवीजन 8 की पुलिस मौके पर पहुंची। तो उन्होंने बताया कि यह इलाका थाना रामा मंडी का पड़ता है। हादसे में कई लोग घायल हो गए और कई लोगों का भारी नुकसान हुआ।लेकिन कार्रवाई करने के वक्त दोनों थानों की पुलिस हदबंदी में उलझी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *