जालंधर 28 दिसंबर (ब्यूरो) : जालंधर के डेल्टा चेंबर बिल्डिंग में स्थित ट्रेवल एजेंट की गाड़ी पर 15 दिसंबर को गोलियां चलाई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए गैंगस्टर कौशल चौधरी के ग्रुप के एक सदस्य दविंदर पाल सिंह उर्फ शिंदर को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई थी।
वहीं इस मामले में आज जालंधर पुलिस ने एक अन्य आरोपी जिसकी पहचान रोहित उर्फ कालू निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। उसको गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति जोकि इस मामले में गोलियां चलाने से पहले 13 दिसंबर को पूरी रेकी की थी। जिसको आज संयुक्त ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में रोहित उर्फ कालू ने बताया कि वह फिरौती के मामले में वांटेड चल रहे गैंगस्टर सौरव के मामें का लड़का है। कालू ने कहा कि उसने सौरव के कहने पर ही इस मामले में दविद्र के साथ पहले पूरी रेकी की थी। पुलिस द्वारा अभी पूछताछ जारी है। जिसके बाद और भी कई खुलासे हो सकते है