नववर्ष पर मिला जालंधर वासियों वंदे भारत ट्रेन का तोहफा,जालंधर कैंट पहुंची ट्रेन का हुआ भव्य स्वागत

JALANDHAR NATIONAL POLITICS PUNJAB Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर 30 दिसंबर (ब्यूरो) : शनिवार को भारत सरकार की और से 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और से रवाना किया गया। जिसके चलते अमृतसर से दिल्ली की और जाने वाली नई ट्रेन का जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी व आम आदमी पार्टी की लीडरशिप के साथ साथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। और जमकर अपनी अपनी पार्टी के गर्मजोशी से नारे लगाते रहे। स्टेशन पर एक और बीजेपी द्वारा मंच लगाकर कार्यक्रम किया गया। वहीं कुछ ही दूरी पर आप पार्टी के लीडर व कार्यकर्ता मौजूद रहे। हालांकि दोनों राजनीतिक पार्टियों द्वारा वंदे भारत ट्रेन के जालंधर कैंट स्टॉपेज के लिए क्रेडिट को लेकर बात चलती रही।

 

*ट्रेन के पहुंचते ही दोनो पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने लगाए अपनी अपनी पार्टी के नारे*

वंदे भारत ट्रेन जैसे ही कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो सभी ने नारेबाजी कर गर्मजोशी से ट्रेन का फूलों की बारिश कर स्वागत किया। जिसके बाद सभी अपने अपने सीनियर नेताओं के पास पहुंचे। और उनका फूलों का गुलदस्ता दे स्वागत किया। वहां पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं में जोश इतना था कि पूरे रेलवे स्टेशन पर अपनी अपनी राजनीतिक पार्टियों के नारे ही गूंज रहे थे।

*ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं में चलती रही क्रेडिट वार*

इस ट्रेन को लेकर मेंबर पार्लियामेंट सुशील कुमार रिंकू ने बताया कि एक ट्रेन जो की माता वैष्णो देवी से दिल्ली की ओर जाती थी उसका स्टॉपेज भी जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर नहीं था। जिसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से 2 से 3 बार मुलाकात की गई। जिसके बाद उन्होंने इन दोनो ट्रेनों का जालंधर में स्टॉपेज देने का जो प्रस्ताव रखा था उसे स्वीकार किया। इसके लिए उनका सुशील कुमार रिंकू ने धन्यवाद किया, साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से कहा गया था कि वंदे भारत ट्रेन को चलाना और उसको जालंधर कैंट में स्टॉपेज देना यह सब भारतीय जनता पार्टी ने ही करवाया है। लेकिन हम उसे यह भी पूछना चाहते हैं कि जो पंजाब का रूरल डेवलपमेंट फंड और एन एच एम (NHM) नेशनल हेल्थ मिशन के जो पैसे है। जोकि करीब 8 हजार करोड़ रुपए है। वह पंजाब को दिया जाए। ताकि जो भी काम रुके हुए है। उसे जल्द से जल्द पूरा करवाया जा सके।

गणतंत्र दिवस की परेड में पंजाब की झांकी के ना शामिल होने पर रिंकू ने कहा कि पंजाब एक ऐसा राज्य है। जहां कई शुरविरो ने कुरबानिया दी है।केंद्र सरकार को इस परेड में पंजाब की झांकियों को जरूर शामिल करना चाहिए। ताकि पंजाब व पंजाबियत का मान सम्मान बना रहे।

 

वहीं दूसरी और भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि इस ट्रेन का जो सारा क्रेडिट है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। यह पंजाब के लिए एक बहुत ही अच्छा तोहफा जो प्रधानमंत्री ने दिया है। क्रेडिट बार की बात को लेकर सोम प्रकाश ने कहा कि किसी ने भी ट्रेन तो बना नहीं लेनी ट्रेन बनाने के लिए सरकार नहीं पैसा देना होता है जो की प्रधानमंत्री ने दिया और यह ट्रेन आज सबके बीच में पहुंची है।

इस मौके पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री सोम परकश जोकि अमृतसर से साथ में आए पंजाब प्रधान सुनील जाखड़,जालंधर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित राकेश राठौर,अशोक कुमार, अविनाश चंद्र, अजय जोशी, विवेक खन्ना, सरबजीत सिंह मक्कड़ रमन पब्बी, राजेश बागा, अमरजीत सिंह अमरी, सुभाष सूद,मनोरंजन कालिया,के डी भंडारी,पंकज जुल्का,राजीव ढींगरा,अश्वनी भंडारी,रमन पब्बी,हैप्पी दीवान व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीं आम आदमी पार्टी से जोकि ट्रेन में ही अमृतसर से सफर कर जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जालंधर के मेंबर पार्लिमेंट सुशील कुमार रिंकू,राजविंदर कौर थेरा,दिनेश ढल्ल रेलवे स्टेशन पर मौजूद,सुनीता रिंकू,अमित ढल्ल,शीतल अंगुराल,हंस राज राणा,बाल कृष्ण बाली, कमलजीत सिंह भाटिया,बॉबी ढल्ल v अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *