जालंधर 29 दिसंबर (ब्यूरो) : महानगर में बीती रात चोरों ने एक घर को फिर से निशाना बनाते हुए लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। यह घटना जालंधर के गांव धनोवाली स्थित एक घर की है। जहां पूरा परिवार जब गहरी नींद में सो रहा था। कि तभी देर रात करीब 2 बजे घर के अंदर चोर घुसे जिसकी आहट घर में मौजूद युवक को लगी। जब वह आहट सुनकर चोर को पकड़ने की कोशिश करने के लिए पहुंचा तो उक्त चोर उसपर हमला करके फरार हो गया। इस घटना में चोर गहनों सहित करीब 1 लाख का नुकसान कर गए।
जानकारी देते हुए रंजीत कौर व प्रदीप सिंह ने बताया कि वह रात को खाना खाकर रोजाना की तरह सो रहे थे। कि तभी रात करीब 1 बजे हमे कोई आहट सुनाई दी। जब परदीप ने उठ बाहर जाकर देखा तो वहां तीन लोग मौजूद थे।
जब प्रदीप ने उक्त एक चोर को पकड़ने की कोशिश की तो उक्त चोर ने उसपर किसी तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद वह मौके से भाग निकले। जब इसके बारे में गांव वासियों को पता चला तब तक चोर वहां से फरार हो चुके थे।