US Visa Crackdown , ट्रंप प्रशासन का सख्त कदम, 85 हजार वीजा रद्द,H1-B आवेदकों को भी झटका
न्यूज़ नेटवर्क 10 दिसंबर (ब्यूरो) : अमेरिका में इमिग्रेशन नियमों को कड़ा करने के बाद वीजा कैंसिलेशन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अमेरिकी विदेश विभाग ने जानकारी दी कि जनवरी 2025 से अब तक 85,000 वीजा रद्द किए जा चुके हैं। विभाग के अनुसार, हमले, चोरी और DUI (ड्राइविंग अंडर इन्फ्लूएंस) जैसे मामलों में शामिल लोगों को सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए यह कदम उठाया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विदेश मंत्रालय ने पोस्ट करके बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो इस अभियान को आगे भी जारी रखेंगे। पोस्ट में ट्रंप की एक फोटो भी साझा की गई है, जिस पर ‘Make America Safe Again’ लिखा है—संकेत यही कि सुरक्षा नीति इस समय प्रशासन की प्राथमिकता है।
सीएनएन की रिपोर्ट में बताया गया कि 8,000 से अधिक स्टूडेंट वीजा भी रद्द किए गए हैं और इस बार वीजा कैंसिलेशन पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है। विभाग का कहना है कि गंभीर अपराधों, वीजा अवधि से ज्यादा रुकने, आपराधिक गतिविधियों या किसी प्रकार के उग्रवाद के समर्थन जैसे कारणों पर भी कड़ी कार्रवाई हो रही है।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि गाज़ा को लेकर प्रदर्शन में शामिल कुछ छात्रों पर चरमपंथी समूहों का समर्थन और यहूदी-विरोधी रुख अपनाने के आरोप लगने के बाद वे भी प्रशासन के रडार पर आ गए हैं।
इधर भारत में H1-B आवेदकों को भी झटका लगा है। अमेरिकी दूतावास ने घोषणा की है कि H1-B वीजा इंटरव्यू की अपॉइंटमेंट डेट अब 2026 तक पोस्टपोन्ड कर दी गई है। आवेदकों से कहा गया है कि वे पुरानी तारीख की बजाय नई तय तारीख पर ही वाणिज्य दूतावास पहुंचे।
इसके साथ ही 15 दिसंबर से अमेरिका H1-B और H-4 वीजा के लिए नए नियम लागू कर रहा है, जिसके तहत हर आवेदक के सोशल मीडिया अकाउंट—फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन, स्नैपचैट आदि—की जांच की जाएगी। इस अतिरिक्त प्रक्रिया के कारण कई अपॉइंटमेंट डेट्स 3–4 महीने आगे खिसका दी गई हैं।


