जालन्धर 30 अगस्त (ब्यूरो) : मंगलवार की रात को जालन्धर के बीएसएफ चौक के नजदीक उस समय हंगामा हो गया। जब कार सवार एक ट्रैफिक पुलिस के ASI द्वारा एक अन्य कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद वहां पर जमकर हंगामा हुआ। हादसे को देखते ही लोग वहां पर एकत्रित हो गए। जिन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुलाजिम द्वारा शराब के नशे में था। गाड़ी को टक्कर मारने के बाद अपनी वर्दी का भी रोब झड़ने लग पड़ा। काफी देर वहां पर हंगामा होते देख पुलिस मुलाजिम दूसरी कार वाले युवक को पैसे देने लग पड़ा जिसके बाद उक्त युवक ने कहा कि उसे पैसे नही चाहिए बल्कि गाड़ी ठीक करवा दो।
इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी जगमोहन सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर एसीपी सेंट्रल की ड्यूटी लगा दी गई है वह इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद जो भी कसूरवार हुआ उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।