PPR मार्किट के इस हुक्का बार में पुलिस की रेड,मालिक सहित दो गिरफ्तार,पढ़े
जालंधर 10 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर के पॉश इलाके पीपीआर मार्केट में उस समय हड़कंप मच गया, जब थाना-7 की पुलिस ने देर रात रिपब्लिक हुक्का बार पर अचानक छापेमारी कर दी। बाहर से रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे इस हुक्का बार के अंदर अवैध रूप से शराब और हुक्का परोसा जा रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार रिपब्लिक हुक्का बार लंबे समय से पुलिस की नजर में था। बाहर से यह एक सामान्य रेस्टोरेंट की तरह दिखाई देता था, लेकिन अंदर देर रात तक युवाओं को शराब और हुक्का परोसा जाता था। बताया जा रहा है कि यह हुक्का बार एक स्थानीय राजनीतिक नेता द्वारा अपने दामाद के नाम पर चलाया जा रहा था, जिस कारण यहां खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं।
थाना-7 पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीपीआर मार्केट में रात के समय अवैध रूप से हुक्का और शराब परोसी जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही बार में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
रेड के दौरान पुलिस ने मौके से कई हुक्के, महंगी शराब की बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बार के मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि बिना किसी कानूनी अनुमति के लंबे समय से यह अवैध धंधा चल रहा था।
गौरतलब है कि पीपीआर मार्केट पहले भी अवैध शराब, हुक्का बार और नशे से जुड़ी गतिविधियों को लेकर चर्चा में रह चुका है। हालांकि पुलिस द्वारा कई बार कार्रवाई की गई, लेकिन प्रभावशाली लोगों की शह पर कुछ कारोबारी कानून को चुनौती देते रहे।
थाना-7 के इंचार्ज ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस अवैध धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और क्या किसी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी की मिलीभगत तो नहीं रही।


