जालंधर 21 मई (ब्यूरो) : पिछले 1 साल से अपने इलाके की टूटी हुई सड़क को बनवाने के लिए कई बार प्रशासन के पास गए। लेकिन किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया। जालंधर के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले इलाका निवासियों द्वारा आज खुद इस सड़क का निर्माण करवाया गया है। जिसको कई बार नगर निगम प्रशासन के पास शिकायतें दर्ज करवाई गई लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस और ध्यान नहीं दिया। इसके बाद इलाका निवासियों को खुद ही यह सड़क बनवानी पड़ी।
जानकारी देते हुए रिटायर्ड डीएसपी व डिफेंस कॉलोनी रेसिडेंट सोसाइटी के प्रधान जसबीर सिंह रंधावा ने बताया कि करीब 1 साल पहले यहां पर सीवरेज की पाईप डालने के लिए यह सड़क खोदी गई थी। इसके बाद पूरा साल ही इस सड़क को दोबारा बनाया ही नहीं गया। करीब एक महीना पहले जब इस संबंध में नगर निगम के कमिश्नर से लेकर अन्य अधिकारियों को इस समस्या के बारे में जब अवगत करवाया। तब उन्होंने कहा था कि जल्द ही आपकी सड़क बनवा दी जाएगी। लेकिन फिर भी हमें लंबा इंतजार करना पड़ा।
लेकिन प्रशासन की ओर से हमारी सड़क नहीं बनवाई गई। रंधावा ने यह भी कहा कि कुछ ही दिनों बाद डिफेंस कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहब में कार्यक्रम है जिसको लेकर नगर कीर्तन भी निकला जाना है। लेकिन टूटी हुई सड़कों पर किस तरह से निकाल सकेंगे। जब इन सब में भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो इलाका निवासियों ने खुद पैसे जमा कर इस सड़क का निर्माण शुरू करवा दिया।
इलाका निवासियों ने यह भी कहा कि पिछले ढाई सालों में यह जो नई आम आदमी पार्टी के सरकार आई है। उसने कोई भी कार्य नहीं किया है।