जालन्धर के पॉश इलाके में ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग को लेकर हुआ हंगामा, देखें वीडियो

JALANDHAR Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर 17 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में आज उस समय हंगामा हो गया। जब बिजली विभाग की टीम ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के लिए वहां पहुंची थी। बिजली विभाग आज हाईकोर्ट के ऑर्डर पर एसडीओ गौरववीर सिंह यहां ट्रांसफार्मर लगाने टीम लेकर पहुंची थी। कि तभी आसपास के लोग वहां एकत्रित होने शुरू हो गए। जिसके बाद वहां पर इस शिफ्टिंग को लेकर भारी हंगामा हुआ। लोगों ने कहा कि जिस जगह पर पहले से ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। वहां से यह लोग शिफ्ट करवाकर हमारे घर के सामने बने पार्क के पास लगवा रहे है। जोकि हम यहां पर नहीं लगने देंगे।

वहीं विरोध कर रहे इलाका निवासी बलविंदर कुमार ने बताया कि जिस जगह पर यह ट्रांसफार्मर लगाने आए है। यहां से तीन गालियां पीछे अभी लगा हुआ है। यह बिना किसी कारण यहां पर शिफ्ट कर रहे है। जिससे आसपास के लोगों को ऐतराज है। जोकि हम यहां पर इस ट्रांसफार्मर को कतई लगने नहीं देंगे। अगर इनके पास कोई ऑर्डर है तो यह हमें लाकर दिखाए।

 

अमित गोस्वामी ने बताया कि ट्रासंफार्मर शिफ्ट को लेकर हाईकोर्ट में रीट डाली हुई थी। जिसका उछले बुधवार को फैसला आया था कि एक हफ्ते में ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करवाया जाए। लेकिन आज मौके पर एसडीओ पहुंचे। लेकिन इलाके के कुछ लोगों ने काम में विघ्न डाली जिसके कारण आज एसडीओ ने यहां शिफ्टिंग नहीं करवाई। इस मामले को लेकर 24 मार्च को फैसला आना है। हमारी प्रशासन से यही मांग है कि इस ट्रांसफार्मर को यहां शिफ्ट करवाया जाए। क्योंकि यहां पहले भी दो ट्रांसफार्मर लगे हुए है।

 

एसडीओ गौरववीर सिंह ने कहा कि अमित गोस्वामी की और से रिक्वेस्ट आई थी। कि हमारे घर के आगे जो ट्रांसफार्मर लगा है। उसे वहां से शिफ्ट करवाया जाए। क्योंकि बच्चों को वहां काफी परेशानियां आती है। जिसके बाद बिजली विभाग की और से इस सारे काम का एस्टीमेट बनाया गया। जिसके बाद इसको लेकर इलाका निवासियों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद इन्होंने हाईकोर्ट में यह केस लगाया। हाईकोर्ट के ऑर्डर आए कि इस ट्रांसफार्मर को यहां से सहित कर दिया जाए। लेकिन आज जब शिफ्ट करने को सारा सामान लेकर आए तो यहां इलाका निवासियों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद यह काम को रोक दिया गया। इस सारे मामले की रिपोर्ट बनाकर अपने सीनियर अधिकारियों को भेज दी जाएगी जिसके बाद वह अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में भेजेंगे। जिसके बाद जो भी दोबारा फैसला आएगा उस पर काम किया जाएगा।

 

वहीं इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे थाना 6 के प्रभारी भूषण कुमार ने बताया कि आज एसडीओ यहां अपनी टीम के साथ ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के लिए आए थे। लेकिन इस मामले को लेकर इलाका निवासियों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद इस सब की रिपोर्ट बनाकर भेज दी जाएगी। आगे जो भी ऑर्डर आयेंगे उसपर काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *