न्यूज नेटवर्क (दीप बावा) : शुक्रवार को जालंधर पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित टांडा के पास एक बड़ा हादसा होने से तल गया। जालंधर से मुकेरिया की और जा रही एक गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रेक्टर ट्राली चालक ने एक दम से घुमा दी।
जिसके कारण पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक भी उसकी चपेट में आ गया। गनीमत रही कि मुकेरिया की और से कोई उस समय गाड़ी नहीं आ रही थी।
हादसे के बाद पूरा रास्ता बंद हो गया। जिसके बाद उक्त ट्रैक्टर से गन्ने को एक अन्य ट्राली में शिफ्ट किया गया।
