जालन्धर 9 जुलाई (ब्यूरो) : पिछले तीन दिनों से पड़ रही लगातार बारिश के चलते जालन्धर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सरंगल ने सोमवार को निजी व सरकारी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए है।
जिला जालन्धर के हल्का फिलोर व शाहकोट के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए है।क्योंकि ज्यादा बरसात होने के कारण बच्चो को आने जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े।
बता दें कि भारी बारिश के कारण शाहकोट और फिल्लौर के सरकारी स्कूलों/गांवों और शहरों के बड़े हिस्से में जलभराव के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी दिक्कतों की आशंका के कारण ये आदेश जारी किया गया हैं। इससे पहले पंजाब के कई बाढ़ ग्रसित जिलों में छुट्टी का ऐलान किया जा चुका है।