जालन्धर 18 सितंबर (ब्यूरो) : लोगो के लिए आज खुशी की खबर सामने आई है। आज सोमवार को ट्रैफिक पुलिस व डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसज अथॉरिटी की और से नो चालान डे रखा गया है। हालांकि यह ऐसा दिन इस लिए रखा गया है। ताकि लोगो को ट्रैफिक रूल्स को लेकर जागरूक किया जाए। सदस्यों ने लोगों को गुलाब दे कर जागरूक किया ।
इस अवसर पर विशेष तौर पर CJM गगनदीप कौर व ट्रेफिक पुलिस के ADCP कवनलप्रीत सिंह चहल भी आला उपस्थित हुए । जिन्होंने रेड लाइट जंप करने वाले, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले को गुलाब दिए और इस दौरान उन्होंने कई लोगों को हेलमेट खरीदने के लिए प्रेरित किया। वहीं पास स्थित एक दुकान से हेलमेट लेकर लोगों को दिलवाएं ।
इस दौरान CJM गगनदीप कौर ने कहा कि उनका मुख्य मकसद जनता को यातायात नियमों प्रति जागरूक करना है । उन्होंने कहा कि जो बार-बार नियमों का उल्लंघन करेगा। उस पर कानून के तहत बनती कार्रवाई भी की जाएगी ।
उन्होंने जनता को नियमो का पालन करने के लिए कहा। इस अवसर पर ADCP ने कहा कि नो चालान डे के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वही जल्द ही ई चालान भी शुरू किया जाएगा ।