जालंधर 27 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर के बस्ती अड्डा चौक के नजदीक मशहूर कर्मा फैशन स्टूडियो के मालिक को एक धमकी भरा लेटर भेजा गया है। इतना ही नहीं उसे लेटर के साथ एक जिंदा कारतूस भी भेजा गया है। जिसमें यह लिखा हुआ कि हमारे साथ दोस्ती कर ले नहीं तो यह गोली तुम्हे गिफ्ट के तौर पर भेज रहे है। नहीं तो यह गोली तुम्हारे परिवार के किसी भी सदस्य पर चल सकती है। लेटर में नीचे LB और GB लिखा हुआ है।
जानकारी देते हुए कर्मा फैशन स्टूडियो के मलिक राघव ने बताया कि आज सुबह शोरूम खोलने से पहले जब सिक्योरिटी गार्ड ने गेट की तरफ देखा तो वहां पर एक लेटर पड़ा हुआ था। उसे जब खोल कर देखा गया तो उसमें लेटर के साथ-साथ एक जिंदा रौंद भी था।
इसके बाद इसकी सूचना डिवीजन नंबर चार की पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उस रौंद और लेटर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। राघव ने बताया कि यह लेटर शेखर के नाम पर लिखा गया है।
जबकि इस फैशन स्टूडियो का मालिक और मेरा बड़ा भाई है। राघव ने बताया कि पहले उनको एक दो बार विदेशी नंबरों से फोन भी आए हैं लेकिन उन्होंने इस बात को इग्नोर करते हुए उक्त नंबरों को ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद आज यह लेटर उनके घर पर मिला है।
इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।