जालन्धर 23 फरवरी (ब्यूरो) : बीते कुछ दिन पहले बठिंडा रूरल आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफता के पीए को 4 लाख की रिश्वत लेते विजिलेंस विभाग ने गिरफ्तार किया था।
जिसके बाद विधायक को जहां पहले विजिलेंस विभाग की ओर से क्लीन चिट दे दी गई थी लेकिन उसके बाद आज विधायक को भी विजिलेंस विभाग ने गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले को लेकर भाजपा के पंजाब प्रधान अश्विनी शर्मा ने कहा कि यह सरकार एक भ्रष्टाचारियों की सरकार है। जिस दिन विजिलेंस विभाग ने यह रेड की थी। उसी दिन से ही साफ था कि विधायक भी इस मामले में है। इस मामले को लेकर भाजपा और अन्य पॉलिटिकल पार्टियों के साथ-साथ जब सोशल मीडिया पर इस विधायक का मामला गरमाने लगा तो मजबूरन आम आदमी पार्टी की सरकार को यह कार्रवाई करनी पड़ी। गिरफ्तारी तय की गई है लेकिन लगता नहीं इनकी सरकार अपने विधायक को जेल तक जाएगी क्योंकि इस मामले से पहले भी विधायकों की भ्रष्टाचारी लोगों के सामने आ चुकी है। पंजाब मैं आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के कुछ देर बाद ही इनके हेल्थ मिनिस्टर पर भी भ्रष्टाचारी का मामला दर्ज हुआ था लेकिन जब संगरूर के उपचुनाव खत्म हुए तब उस मामले को भी ठंडा कर दोबारा से उसी मंत्री को अब साथ लेकर घूम रहे हैं हर मीटिंग में भी शामिल करते हैं। अश्वनी शर्मा ने यह भी कहा कि यह सब जालंधर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर पंजाब में लोगों को यह दिखाया जा रहा है कि हम किसी भी भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे जिस वजह से यह मामला दर्ज किया गया है।