जालंधर 27 दिसंबर (ब्यूरो) : जालंधर के लम्मा पिंड में पढ़ते सेवा केंद्र को एक बार चोरों ने फिर से निशाना बनाते हुए लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। करीब दो हफ्ते पहले भी चोरों ने इसी सेवा केन्द्र को निशाना बनाया था। लेकिन तब चोरी करने में नाकामयाब हुए थे। जिसके बाद मंगलवार की रात को एक बार फिर से चोरी करने पहुंचे। इस संबंध में पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है।
जानकारी देते हुए महिला कर्मचारी ने बताया कि बुधवार सुबह हमे फोन आया कि सुविधा केंद्र का दरवाजा टूटा हुआ है। जब यहां पहुंच कर देखा तो अंदर से 16 से ज्यादा यूपीएस की बैटरी, एक जनरेटर की बैटरी, डी वी आर की बैटरी व अन्य सामान चोरी हुआ है। इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया गया गई।
मौके पर पहुंची ने बताया कि उनको सुबह करीब 8:30 बजे सूचना मिली थी कि लंबा पिंड स्थित सेवा केंद्र में चोरी हुई है। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की जा रही है और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
*दो हफ्ते पहले भी हुई थी चोरी*
यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि करीब दो हफ्ते पहले भी यहां पर चोर घुसे थे।लेकिन तब वह चोरी करने में नाकाम रह गए थे। जिसके बाद उन्होंने यहां मंगलवार की रात को दोबारा चोरी करने आए और लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए।
