जालंधर 7 फरवरी (ब्यूरो) : शुक्रवार को जालंधर के सबसे ज्यादा आवाजाही वाली सड़क खालसा कॉलेज के पास एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक स्विफ्ट डिजायर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गणियमत रही की इस हादसे में सब सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार आज करीब 12 बजे रामामंडी की और से आ रही एक प्राइवेट कंपनी की बस जब खालसा कॉलेज के पास पहुंची तो उसने एक दम से ब्रेक लगा दी।
जिसके बाद पीछे से आ रही कार ने सूझबूझ से तुरंत ब्रेक लगा दी। कि तभी उसके पीछे से आ रही पंजाब रोडवेज की बस ने उस कार को ठोक दिया। जिसके बाद वह कार आगे खड़ी प्राइवेट बस में जा घुसी। जिससे कार दोनों साइड से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी देते हुए कार चालक अवतार राम ने बताया कि वह अपनी कार में सवार होकर फ़िलौर से जालंधर ड्यूटी पर आ रहे थे। कि जब वह खालसा कॉलेज फ्लाइओवर के पास पहुंची तो आगे जा रही एक बस ने ब्रेक लगा दी।
जिसके चलते मैने भी तुरंत ब्रेक लगा दी। इसी दौरान पीछे से आ रही पंजाब रोडवेज की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद कार दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
