जालन्धर 5 मार्च (ब्यूरो) : सोमवार की देर रात को चोरों ने मीठापुर रोड पर स्थित गुरु रामदास नगर में स्थित एक ड्राई फ्रूट के गोदाम को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जहां से करीब 5 से 6 लाख की चोरी कर फरार हो गए। इस संबंध में थाना 7 की पुलिस मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी देते हुए गोदाम के मालिक मोहित कंधारी निवासी अर्बन स्टेट ने बताया कि रोजाना की तरह वह 9:00 बजे अपना गोदाम बंद करके घर गया था। जब सुबह आकर देखा तो गोदाम का गेट खुला हुआ था। और अंदर से अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। इसके साथ-साथ वहां से ड्राई फ्रूट की बोरियों और पेटियां भी गायब थी। कर इतने छात्र देखी गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा का डी वी आर बॉक्स भी उठकर अपने साथ लेकर गए। गोदाम की अलमारी में रखे करीब 2 से ढाई लाख रुपए का कैश भी अपने साथ ले गए।
मौके पर पहुंचे थाना 7 के एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया जाएगा।