जालंधर : रात के अंधेरे में इस पॉश इलाके में स्थित शोरूम में लाखों रुपये की चोरी , देखें वीडियो
जालंधर 27 जनवरी (पुष्पिंदर शर्मा) : मॉडल टाउन के Iconic शोरूम में देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। शोरूम से करीब 11.50 लाख रुपये की Cash लेकर चोर फरार हो गए। पूरी घटना शोरूम में लगे CCTV Cameras में कैद हो गई है, वहीं शोरूम के Security Guard की भूमिका को लेकर भी संदेह जताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, शहर के Posh Area मॉडल टाउन स्थित Iconic शोरूम में रात के समय दो चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। एक युवक शोरूम के बाहर खड़ा होकर निगरानी करता रहा, जबकि दूसरा भीतर घुसा और Locker में रखी Cash निकालकर फरार हो गया। सुबह जब शोरूम खुला तो Staff को चोरी का पता चला। इसके बाद तुरंत मामले की सूचना थाना छह की Police को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना छह की Police और Forensic Team मौके पर पहुंची और Investigation शुरू की। शोरूम के अंदर और बाहर लगे CCTV Cameras की Footage खंगाली गई, जिसमें दो युवक वारदात से पहले इलाके में Reki करते नजर आ रहे हैं। शोरूम Staff ने आशंका जताई है कि इस चोरी में Security Guard की भी मिलीभगत हो सकती है, जिस Angle से Police जांच कर रही है।
थाना छह के SHO बलविंदर कुमार ने बताया कि सुबह Control Room पर चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी। Preliminary Investigation में सामने आया है कि एक युवक शोरूम के अंदर घुसकर Locker से Cash लेकर फरार हुआ, जबकि दूसरा बाहर खड़ा होकर निगरानी करता रहा। शोरूम Staff के बयानों के आधार पर Unknown Thieves के खिलाफ Case Register कर लिया गया है। CCTV Footage के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही Arrest किया जाएगा


