जालंधर 26 दिसंबर (ब्यूरो) : महानगर में चोरों व लुटेरों के हौंसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। अब तो लुटेरे गाड़ियों में घूम रहे है। ऐसी ही एक सीसीटीवी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जोकि गुलाबदेवी रोड की बताई जा रही है। जहां सोमवार को दिन चढ़ते ही सुबह 6 बजे साइकिल सवार युवक को बोलेरों गाड़ी में आए युवकों ने उसे घेर कर मारपीट शुरू कर दी।
https://fb.watch/pahHh3rzWr/?mibextid=Nif5oz
जिसके बाद उसकी तलाशी लेने लगे। लुटेरों ने उक्त साइकिल सवार पर हथियारों से हमला भी किया।
इस हमले से साइकिल सवार इतना घबरा गया कि उसने इस मामले की पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई है।