जालंधर 5 मार्च (ब्यूरो) : महानगर में आए दिन लूटपाट करने वाले लुटेरे और घरों के बाहर आवारा कुत्तों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें कभी बुजुर्ग तो कभी बच्चों कोई यह आवारा कुत्ते निशाना बना रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला जालंधर के वडाला चौक के अधीन आते टावर एनक्लेव से सामने आया है। जहां एक 6 वर्षीय बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वही मामले की जानकारी देते हुए बच्चों के पिता देवनाथ भाटिया ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों को गली में अपने घर से बाहर भी निकालना मुश्किल हो गया है। दिन हो या रात कभी भी कुत्ते हमला कर देते हैं। आखिर बच्चों को हम अपने घर के बाहर गली में खेलने से रोक तो नहीं सकते लेकिन अगर उन्हें खेलने के लिए भेजा जाता है तो कुत्तों के बढ़ रहे आज तक के चलते बच्चों का अब तो शायद घर से निकलना भी मुश्किल हो सकता है। उन्होंने बताया कि उनके 6 वर्षीय बेटे को कुत्ते ने इतनी बुरी तरह से नोचा कि उसकी एक बाजू पर 1 इंच से अधिक गहरे घाव कर दिए।
परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से मेरे बेटे और आसपास के सभी बच्चों के मन में डर भरा हुआ है कि वह अब बाहर खेलने के लिए भी मना कर रहे हैं। इस दौरान परियोजना नहीं यह भी कहा कि वह जब अपने बेटे को सिविल अस्पताल में टीका लगवाने के लिए लेकर गए तो वहां पहुंचकर वह हैरान रह गए कि जहां उन्हें डॉक्टर से पता चला कि एक दिन में 50 से अधिक कैसे कुत्ते के काटने के उनके पास आए हैं। परिजनों और इलाका निवासियों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि कुत्तों को जल्द से जल्द सभी मोहल्लों से उठाना चाहिए। ताकि आने वाले समय में बच्चे घरों से बाहर किसी भी डर भय से बच खेल सके।
