अमेरिका में रहने वाली जालंधर की दो बहनों पर जालंधर के ही युवक ने चलाई गोलियां

0

जालंधर 15 जून (ब्यूरो) : शुक्रवार को अमेरिका के न्यूजर्सी में रहने वाली जालंधर की 2 चचेरी बहनों पर जालंधर के ही एक युवक ने गोलियां मारकर हमला कर दिया। इस हमले में एक युवती की मौत हो गई है।

जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुई है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी युवक की पहचान जालंधर के नकोदर के गांव हुसैनपुर का रहने वाला गौरव गिल के रूप में हुई है। फायरिंग में मरने वाली युवती की पहचान 29 वर्षीय जसवीर कौर के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल हुई युवती की उम्र 20 वर्षीय है। जिसका अमेरिका के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस ने आरोपी गौरव गिल को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मरने वाली जसवीर कौर शादीशुदा है। उसका पति वहां ट्रक चलाता है। इस घटना की सीसीटीवी भी सामने आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here