जालंधर 12 जून (ब्यूरो) : बुधवार को सुबह पहले जालंधर के नकोदर रोड पर स्थित सेठी कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर में बने गोदाम में आग लग गई।
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी फिलहाल पता नही चल पाया है। दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वहीं दूसरी और बस स्टैंड के नजदीक बने जी एस टी भवन की पांचवी मंजिल में आग लग गई। जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई। आग लगने के तुरंत बाद वहां से स्टाफ को बाहर निकाल खाली करवाया गया। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग व पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया गया।
जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद जी एस टी भवन के अधिकारी ने बताया की करीब 12 बजे ऊपर से धुआं निकलता दिखाई दिया। जिसके बाद तुरंत वहां पर मौजूद स्टाफ को बाहर निकाला गया। देखते ही देखते आग इतनी ज्यादा बड़ गई। आग लगने के तुरंत बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच तुरंत ही आग पर काबू पाना शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारी ने कहा कि जब हमे इस आग की सूचना मिली तो तुरंत ही दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। विभाग की 5 गाड़ियां जालंधर से जबकि आग पर काबू पाने के लिए करतारपुर, फगवाड़ा व लुधियाना से भी विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया है। फिलहाल आग की लपटों पर अब काबू पा लिया गया है।