जालंधर : नकोदर रोड पर हुए दर्दनाक हादसे में हुई बाप – बेटे की मौत की CCTV आई सामने, देखें

0

जालंधर 12 जून (ब्यूरो) : जहां आज घर में खुशियां थी। वहीं उस घर में मातम छा गया। बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे बाप बेटे की आज सड़क हादसे में मौत हो गई।

https://youtu.be/ED0HbgSLUJI?si=7hXlyu4cwBaA5LE2

नकोदर के गांव मेहतपुर के रहने वाले बाप बेटा आज सुबह मकसूदा मंडी में सब्जी लेने जा रहे थे। कि जब मोटरसाइकिल सवार बाप बेटा दोआबा खालसा स्कूल के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति से बाइक टकरा गई। जिसके बाद वह पास से निकल रहे ट्राले से टकरा उसके टायर के नीचे आ गए। जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह सारा हादसा वहां पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दोनो की पहचान पिता जसवीर 42 वर्षीय व बेटा करमन 16 वर्षीय के रूप में हुई हैं।

मामले की जानकारी देते हुए जसवीर के जीजा मोहिंदर सिंह ने बताया कि आज बेटी की शादी थी। हमें मकसूदां मंडी में सब्जी लेने के लिए जाना था। मैं बाइक पर थोड़ी आगे निकल गया। दूसरी बाइक पर जसवीर और करमण आ रहे थे। कुछ दूरी पर जाकर जब जसवीर नहीं आया तो उसने कॉल की, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाई।

तब उसने गांव में कॉल कर कहा कि जसवीर और क्रमण फोन नहीं उठा रहे हैं। इसके बाद वह अपनी बाइक पर वापस आने लगा। जब खालसा स्कूल डंप के पास पहुंचा तो उसे एक्सीडेंट के बारे में पता लगा। इसके बाद उसने परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here