जालंधर : पुलिसकर्मी की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला सुसाइड नोट, परिजनों ने जताई चिंता,पढ़े
न्यूज़ नेटवर्क 10 दिसंबर (ब्यूरो) : पंजाब के जालंधर में एक पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक रणजीत सिंह पटियाला में पंजाब पुलिस की कमांडो बटालियन में तैनात था। बुधवार सुबह जब वह ड्यूटी के लिए कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों को शक हुआ। परिजनों ने दरवाजा खोलकर देखा तो रणजीत फंदे से लटका मिला। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
जालंधर के थाना मेहतपुर के संगोवाल गांव के रहने वाले कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह (30) ने मंगलवार-बुधवार की रात फांसी लगाकर सुसाइड किया। वह कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रहे थे, जिसे लेकर पड़ोसी भी चिंतित थे। वहीँ मेहतपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।


