जालन्धर : इस इलाके के निवासी पानी की समस्या को लेकर खाली बाल्टियां लेकर उतरे सड़कों पर,लगा लंबा जाम

जालंधर 18 सितंबर (ब्यूरो) : किशनपुरा चौक से लेकर लंबा पिंड चौक के बीच पड़ते संतोखपुरा इलाके संतोखपुरा इलाका निवासियों का कहना है कि पिछले करीब 3 महीने से इलाके में पानी की सप्लाई ठीक तरीके से नहीं आ रही।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें एवम पेज को लाइक व फॉलो करें 

https://www.facebook.com/share/v/kNBo3yzrkG3kJJkE/?mibextid=oFDknk

बुधवार को जालंधर के किशनपुरा चौक से लेकर लंबा पिंड चौक के बीच पड़ते संतोखपुरा इलाके के लोग सड़कों पर उतर आए। इलाका निवासियों का कहना है कि पिछले करीब 3 महीने से इलाके में पानी की सप्लाई ठीक तरीके से नहीं आ रही। कभी 3 दिन बाद पानी आ जाता है तो कभी एक-एक हफ्ता पानी ही नहीं आता। इलाका निवासियों ने कहा कि वह इस मामले को लेकर अपने इलाके के विधायक से लेकर नगर निगम के कई अधिकारियों को भी मिल चुके हैं लेकिन इसके बाद भी हमारी समस्या का अभी तक कोई हल नहीं निकल गया है। जिसकी वजह से आज इलाका निवासी ने परेशान होकर खाली बाल्टियां लेकर सड़क जाम कर दी है।

जानकारी देते हुए इलाका निवासी अनमोल, अमरजीत और प्रवीण ने बताया कि पिछले करीब 3 महीने से घरों में पानी की सप्लाई न आने से इलाका निवासी बहुत परेशान हुए पड़े हैं। इस संबंध में इलाके के विधायक से लेकर पूर्व पार्षद और नगर निगम के कई अधिकारी को भी मिल जा चुका है। लेकिन इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकल पा रहा। उन्होंने कहा कि अगर इस बार भी हमारी समस्या का हल नहीं निकल गया तो यह रोड नहीं खोली जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *