इलाके में तेंदुए को देख मोहल्ला निवासी दहशत में,CCTV आई सामने

PUNJAB Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जी नेटवर्क 11 मार्च (ब्यूरो) : पिछले दो दिनों से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जोकि होशियारपुर के वार्ड नं 24 के अधीन आते मोहल्ला वेस्ट इनक्लेव की है। जहां देर रात को एक तेंदुए को देखा गया। जोकि वहां घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। तेंदुए को देख मोहल्ले के सभी लोग दहशत में है। क्योंकि ऐसे जानवर को गलियों में देखा जाना एक चिंता का विषय है।

 

इस बारे में जानकारी देते हुए पार्षद पवित्रदीप लुभाना ने कहा कि ऐसे इलाको या मोहल्लों में तेंदुए जैसे जानवर का आना एक चिंता का विषय है। उन्होंने प्रशासन व जंगलात विभाग से अपील करते हुए कहा कि इसे जल्द से जल्द पकड़ कर जंगलों में छोड़ा जाए। ताकि यह किसी को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचा सके। अगर इसको जल्द काबू न किया गया तो कोई भी बड़ी वारदात हो सकती है।
क्योंकि रात के समय या तड़कसार लोग अपने घरों के बाहर सैर करते है। अगर ऐसे में इस तेंदुए ने किसी पर हमला कर दिया तो उसका जिम्मेवार कौन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *