जालंधर 6 सितंबर (ब्यूरो) : ढिल्लों ब्रदर्स के ब्यास दरिया में छलांग लगाने के मामले में जहां आज डीजीपी गौरव यादव द्वारा एसएचओ नवदीप सिंह को डिसमिस करने के आदेश जारी कर दिए गए है। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर एक नया मोड़ सामने आ गया। इस मामले एसएचओ नवदीप सिंह की पत्नी सुखविंदर कौर मीडिया के सामने आई है।
जहां उन्होंने ढिल्लों ब्रदर्स मामले को लेकर कई बाते मीडिया के समक्ष रखी है। सुखविंदर कौर ने इस मामलें में नवदीप के फरार होने के मामले में खुलासा किया है। सुखविंदर कौर ने बताया कि नवदीप सिंह के लापता होने की सूचना उसने 3 दिन पहले पुलिस कंट्रोल रूम में दर्ज करवाई थी।
उन्होंने कहा कि उनके पति के खिलाफ इस केस में सियासत की जा रही है। इस दौरान सुखविंदर कौर ने कहा कि ढिल्लों ब्रदर्स ने थाने में महिला कांस्टेबल के साथ बदतमीजी की थी। वहीं उन्होंने थाने में कैमरे बंद होने के मामले में कहा कि उनके पति ने इस केस से पहले ही अधिकारियों को बता दिया था।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ढिल्लो ब्रदर्स केस में उसके ब्यास दरियां पर उनके साथ मौजूद उनके दोस्तों से पूछताछ की जाए। सुखविंदर कौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनके पति नवदीप सिंह ने ढिल्लों ब्रदर्स की पिटाई की थी।
तो उनके पिता ने मेडिकल क्यों नहीं करवाया, पुलिस अधिकारी से क्यों नहीं मिले या प्रेस वार्ता क्यों नहीं करवाई। वहीं इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि वह जल्द ही डीजीपी गौरव यादव के साथ मुलाकात करेंगी।