जालन्धर : ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड मामले में इंस्पेक्टर नवदीप को किया डिसमिस,क्या कहा पिता ने

जालन्धर 6 सितंबर (ब्यूरो) : ढिल्लों बर्दस सुसाइड केस में डीजीपी गौरव यादव ने बड़ा फैसला लिया है। डीजीपी ने एसएचओ नवदीप सिंह को डिसमिस कर दिया है यानि कि उन्हें पंजाब पुलिस की नौकरी से निकाल दिया गया है। नवदीप सिंह को डिसमिस करने की पुष्टी DIG स्वप्न शर्मा ने की है।

डिसमिस के बाद परिवार जश्नबीर का संस्कार करने के लिए मान गया है। जालंधर के जीटीबी नगर गुरुद्वारे में चार बजे जश्नबीर का संस्कार किया जाएगा। बता दें कि एसएचओ नवदीप सिंह और उसकी टीम से परेशान होकर जश्नबीर और मानवजीत ढिल्लों ने नहर में छलांग लगा दी थी। जश्नबीर की लाश कुछ दिन पहले मिल गई थी।

नवदीप सिंह के डिसमिस होने के बाद किया जश्नबीर का संस्कार 

https://fb.watch/mU6t3WUP_d/?mibextid=Nif5oz

बुधवार दोपहर को इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को डिसमिस करने के बाद परिवार वालों ने जिस दी का संस्कार करने को तैयार हो गए। इसके बाद डीआईजी स्वप्न शर्मा ग्रीन पार्क स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचे। जहां उन्होंने पहले परिवार के साथ बातचीत की वहीं दूसरी और मीडिया से बातचीत करते हुए डीआईजी ने बताया कि परिवार वालों की क्यों मांगी थी।

वह सब मान ली गई है। इसमें जो भी अन्य मुलाजिम इन्वेस्टिगेशन के दौरान दोषी पाए जाते हैं तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही डीआईजी स्वप्न शर्मा ने यह भी कहा कि मानवजीत सिंह ढिल्लों की लाश को ढूंढने के लिए हमारी टीम में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *