जालंधर : भीड़भाड़ वाले इलाके में फायरिंग से हड़कंप, बिल्डर ने पलटवार कर बचाई जान, देखें वीडियो

CRIME Featured JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

जालंधर : भीड़भाड़ वाले इलाके में फायरिंग से हड़कंप, बिल्डर ने पलटवार कर बचाई जान, देखें वीडियो

जालंधर 21 जनवरी (ब्यूरो) : रामा मंडी के काकी पिंड मोड़ के पास मंगलवार देर शाम करीब 7:30 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब कुबेर बिल्डर के मालिक सरबतेज सिंह, निवासी जसवंत नगर, की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर स्कूटी सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

 

 

घटना के दौरान बिल्डर ने साहस दिखाते हुए अपनी गाड़ी से शूटरों की स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बदमाश गिर पड़े। इसके बाद सरबतेज सिंह ने अपनी पिस्टल से एक फायर किया, लेकिन दोनों आरोपी मौके से भागकर काकी पिंड की ओर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को सील कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों शूटर टोपी पहनकर आए थे।

पुलिस जांच में सामने आया है कि करीब सात महीने पहले सरबतेज सिंह को रंगदारी की कॉल आई थी, जिसको लेकर पहले से ही मामला दर्ज है। क्राइम सीन से पुलिस ने गोली का खोल बरामद किया है। एसीपी अजय सिंह ने बताया कि घटना में इस्तेमाल की गई एविएटर स्कूटी को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

 

जिस होंडा एविएटर स्कूटर (पीबी 10 जीजी 8571) पर शूटर आए थे, वह पाल कौर निवासी मकान नंबर 3041, दशमेश नगर, माछीवाड़ा, समराला (लुधियाना) के नाम पर रजिस्टर्ड है। डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए एक टीम लुधियाना भेजी जा रही है, ताकि स्कूटी के मालिक और आरोपियों के बीच संबंध स्पष्ट किया जा सके।

 

भीड़भाड़ वाले इलाके में फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए और जान बचाकर इधर-उधर दौड़ पड़े। मौके पर मौजूद एक चश्मदीद, जो बर्गर लेने आया था, ने बताया कि उसने सफेद रंग की गाड़ी पर स्कूटी सवार दो लोगों को गोलियां चलाते हुए देखा। फायरिंग होते ही वह भी डर के मारे वहां से भाग गया।

 

सूचना मिलते ही एसीपी अजय सिंह, थाना प्रभारी जसपाल सिंह और सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एहतियात के तौर पर बिल्डर को सुरक्षा देते हुए चौकी इंचार्ज सुखदेव सिंह उन्हें चौकी ले गए।

 

पूर्व पार्षद मंदीप जस्सल ने बताया कि सरबतेज सिंह रामामंडी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिल्डर पर फायरिंग की घटना रंगदारी से जुड़ी प्रतीत होती है, क्योंकि वह इलाके के बड़े बिल्डरों में शामिल हैं।

 

सरबतेज सिंह ने बताया कि वह रोज की तरह नंगलशामा से अपनी गाड़ी में घर लौट रहे थे। काकी पिंड से पहले उन्हें पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने शीशे में देखा तो पीछे स्कूटी पर दो लोग नजर आए, जिनमें से पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ में पिस्टल थी। उसी दौरान दूसरा फायर किया गया, जो गाड़ी में लगा। उन्होंने तुरंत गाड़ी की रफ्तार धीमी की तो स्कूटी आगे निकल गई।

इसके बाद उन्होंने अपने डैशबोर्ड से पिस्टल निकाली और मौका देखते हुए अपनी गाड़ी से स्कूटी को टक्कर मार दी। दोनों शूटर गिर पड़े और पैदल भागने लगे। भागते समय भी उन्होंने फायरिंग की। जवाब में सरबतेज सिंह ने भी एक फायर किया, जिसके बाद दोनों आरोपी डरकर काकी पिंड की ओर भाग निकले। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक शूटर फरार हो चुके थे।

फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *