पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में रन फॉर डी ए वी का आयोजन,पढ़े
जालंधर 12 अक्तूबर (ब्यूरो) : रविवार यानि आज पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस में डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के निर्देशानुसार रन फॉर डीएवी मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें जालंधर के पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, दयानंद मॉडल स्कूल, लाला जगत नारायण डीएवी मॉडल स्कूल, दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 300 बच्चों ने भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसीपल डॉ.रश्मि विज एवं दयानंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल दयानंद नगर के प्रिंसीपल एसके गौतम भी उपस्थित थे। मैराथन का आगाज प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज द्वारा गुब्बारे उड़ा कर किया गया व मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मैराथन पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण से शुरू होकर गेट नंबर पांच, गेट नंबर चार, गेट नंबर तीन से होते हुए वापस स्कूल पहुंची।

मैराथन में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।यह कार्यक्रम सुपरवाइजर राज कुमार की देखरेख में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई।

इस अवसर पर प्रिंसीपल डाॅ. रश्मि विज ने बच्चों प्रेम, भाईचारे और सद्भावना की राह पर चलने का संदेश दिया।


