जालंधर : सीवरेज के गंदे पानी से इलाका निवासियों का हुआ बुरा हाल,घर से निकलना भी हुआ मुश्किल,पढ़े
जालंधर 16 दिसंबर (ब्यूरो) : जालंधर के वार्ड नंबर 9 के अंतर्गत रामा मंडी स्थित बाबा बुड्ढा जी नगर गली नंबर 8 में लंबे समय से सीवरेज का गंदा पानी जमा होने से इलाके के लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। बदबूदार और दूषित पानी घरों के बाहर खड़ा रहने के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। हालात ऐसे हैं कि सुबह बच्चों को स्कूल भेजना भी अभिभावकों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, बल्कि बार-बार सामने आती रहती है। सीवरेज लाइन ब्लॉक होने के बाद जब पानी बैक मारता है, तो यह गंदा पानी पीने के पानी की टंकियों तक पहुंच जाता है। इससे न केवल पानी में बदबू आने लगती है, बल्कि लोगों को गंभीर बीमारियों का खतरा भी बना रहता है।

इलाका निवासियों ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर वे पार्षद से लेकर सीनियर डिप्टी मेयर तक कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। कई बार सफाई कर्मचारी आते जरूर हैं, लेकिन महज 10 मिनट की खानापूर्ति कर चले जाते हैं, जिससे समस्या जस की तस बनी रहती है।इलाका निवासियों में संदीप कौर,सुखविंदर कौर,इंद्रजीत, जसकरण सिंह, रीना,वंदना, कुलवंत सिंह,श्याम लाल मौजूद थे।
लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में बच्चों सहित पूरे इलाके में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ सकता है। इलाके के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सीवरेज समस्या का तुरंत और स्थायी समाधान किया जाए, ताकि उन्हें इस नारकीय स्थिति से राहत मिल सके।


