समाजिक समरस्ता गतिविधि जिला जालंधर की तरफ से संत शिरोमणि श्री कबीर दास जी की शिक्षाओं को याद किया,पढ़े
जालंधर 14 जुलाई (ब्यूरो) : सदगुरु संत शिरोमणि श्री कबीर दास जी के जयंती कार्यक्रमों की श्रृंखला में समाजिक समरस्ता गतिविधि जिला जालंधर की तरफ से दिन रविवार को कबीर मन्दिर कबीर नगर गली नः 8, बलटन पार्क के पीछे प्रांगण में करवाया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमोद, सामाजिक समरसता उत्तर क्षेत्र संयोजक जी का सम्बोधन रहा।

जिसमें राकेश कपूर (विभाग संयोजक), संजय कालिया जिला जालंधर संयोजक, जोगिंदर कश्यप ( सह संयोजक जिला जालंधर), चंद्र भक्त (श्रध्दानंद नगर संयोजक) हैप्पी पुरुषोत्तम इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया ।


