जी नेटवर्क (ब्यूरो) : 13 फरवरी से पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के पूरे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी द्वारा किसानों की एमएसपी को लेकर किए गए ऐलान की तारीफ की। चन्नी ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि हम MSP गारंटी लेकर आएंगे।उन्होंने कहा पंजाब में जब कांग्रेस की सरकार रही तब सरकार ने 2 लाख तक के किसानों के कर्ज माफ किए थे।
वहीं केंद्र में जब सरदार मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने 1 लाख 44 हजार करोड़ रुपए किसानों का कर्ज माफ किया था। इस दौरान चन्नी ने आप सरकार और भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आज केंद्र और पंजाब सरकार किसानों के मसले को लेकर कोई बात नहीं कर रही है, और ना ही उनके कर्जे माफ करने को लेकर बात कर रही है। जिसके चलते किसानों को मजबूर होकर दोबारा संघर्ष की राह पर चलना पड़ा।