परिवार ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल,लगाया धरना, देखें वीडियो
जालंधर 14 जनवरी (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर के बशीरपुरा इलाके के रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने के बाद पारिवारिक सदस्यों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।
मृतक की पहचान शमशेर सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि 6 जनवरी को शमशेर उस निजी स्कूल की बस, जिसका वह ड्राइवर था, को सर्विस करवाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर लेकर गया था। इसी दौरान वहां कुछ रिकवरी एजेंट उसके पास पहुंचे और उसे गाड़ी चलाने के बहाने अपने साथ ले गए। इसके बाद शमशेर घर वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने बताया कि शमशेर के घर न लौटने पर उन्होंने थाना डिवीजन नंबर 8 में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद परिवार ने अपने स्तर पर अलग-अलग जगहों पर उसकी तलाश शुरू की।
परिजनों के अनुसार, दो दिन पहले उन्हें सुभानपुर के पास एक प्लांट में शमशेर के होने की जानकारी मिली थी, लेकिन वहां कुछ भी पता नहीं चला। बाद में उन्हें सूचना मिली कि उसी इलाके में एक शव पड़ा हुआ है। जब परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शव की पहचान शमशेर के रूप में की।
परिवार का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और ढीली कार्यप्रणाली के कारण उनके बेटे की जान गई। उनका कहना है कि बीते सात दिनों में पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की, जिससे यह हादसा हुआ।
गुस्साए परिजनों ने बुधवार को बशीरपुरा फाटक पर शमशेर का शव रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसीपी नॉर्थ ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी आरोपी पाया गया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए सहमत हो गए।


