Punjab Roadways और Punbus मुलाजिमों का चक्का जाम,जनता परेशान, देखें वीडियो
जालंधर 16 सितंबर (ब्यूरो) : मंगलवार को पंजाब में रोडवेज और पनबस के कर्मचारियों का गुस्सा एक बार फिर सड़क पर दिखाई दिया है। पिछले लंबे समय से तनख्वाह को लेकर परेशान मुलाजिम लगातार पंजाब सरकार के खिलाफ आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले दो महीनों से कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिली है। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार से मुलाजिमों ने एक बार फिर विरोध का रास्ता चुना और बस अड्डों को बंद कर प्रदर्शन किया।
कल सोमवार को जहाँ कर्मचारियों ने दो घंटे तक बस स्टैंड बंद रखकर सरकार को चेतावनी दी थी, वहीं आज भी यही सिलसिला जारी रहा। मुलाजिमों का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में उनकी बकाया तनख्वाह जारी नहीं की गई, तो आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा है कि वेतन न मिलना सिर्फ उनके परिवारों के लिए ही नहीं बल्कि उनके रोज़मर्रा के जीवन के लिए भी बड़ी परेशानी खड़ी कर रहा है।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार हर बार सिर्फ आश्वासन देती है। लेकिन कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाती। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस बीच बस सेवाएँ बंद होने से आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को न केवल समय पर अपने गंतव्य तक पहुँचने में परेशानी हो रही है बल्कि बस स्टैंड के बाहर जाम लगने से भी भारी दिक्कत परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।
यात्रियों का कहना है कि अचानक बस सेवाओं के बंद होने से उन्हें काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। कई यात्री नौकरी और पढ़ाई के लिए रोज़ाना बस सेवा पर निर्भर रहते हैं, लेकिन हड़ताल के कारण उन्हें वैकल्पिक साधन ढूँढने पड़ रहे हैं। इससे उनके समय और पैसों दोनों पर बोझ पड़ रहा है।
कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही वेतन जारी नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा और पूरे राज्य में बस सेवाएँ ठप कर दी जाएँगी। इससे सरकार पर दबाव और बढ़ सकता है।


