जालन्धर 17 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर के शेखा बाजार में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया। जब वहां स्थित खेडा क्लिनिक पर एक व्यक्ति द्वारा क्लिनिक में तोड़फोड़ की गई।
क्लिनिक के सारे शीशे तोड़ वह मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते हो थाना चार की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जानकारी देते हुए क्लिनिक के डॉक्टर नरिंदर खेडा ने बताया कि वह जब अपने क्लिनिक पर उपस्थित थे तभी राजू खोसला नामक एक व्यक्ति उनके क्लिनिक पर आया और उनको साथ ले जाने को कहने लगा। उसने कहा कि उसकी बहन की तबियत ठीक नही है तो आप साथ मे चले। जब डॉक्टर ने कहा कि मेरे पास यहां पर पहले से ही 3 पेशेंट है जिनमे से एक को गुलुकोस ड्रिप भी लगी हुई है। उसे छोड़कर मैं नही आ सकता। जिसके बाद वह गाली गलौज करने लगा और वहां से चला गया। मैं भी उसके बाद पेशेंट को देख अपने घर की ओर चला गया क्योंकि नाइट ड्यूटी वाला स्टाफ आ गया था। जब मैं क्लीनिक से निकल श्री गुरु रविदास चौक के पास पहुंचा तभी दोबारा कलिंग से फोन आया कि राजू खोसला यहां पर आकर तोड़फोड़ कर रहा है।जिसके बाद तुरंत क्लिनिक पर पहुंचा तब तक वह वापिस जा चुका था। इसको लेकर तुरन्त मैन पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंचे थाना चार के एएसआई सुच्चा सिंह ने बताया कि इस सारी घटना की जांच कर रहे है। जो भी बनती करवाई होगी उस पर करवाई की जाएगी।