जालंधर (शर्मा) : वाल्मीकि समुदाय और रविदास समुदाय के लोगों द्वारा आज पंजाब बंद कॉल दी गई थी।जिसका असर जालंधर में देखने को मिल रहा है।
Subscribe you tube channel
आपको बता दे पंजाब सरकार के ऐजी एडवोकेट जर्नल अनमोल रत्न ने सरकार द्वारा निकाली गई नोकरी को लेकर कहा था,जो इसके लायक होगा उसको नोकरी दी जाएगी और एससी समाज ने नोकरी के लिए रिजर्व की मांग की थी जिसको मना कर दिया था।जिसे लेकर एससी समाज के लोगों द्वारा अनमोल रतन का विरोध किया गया और उस पर मामला दर्ज कर सरकार से अपनी मांग रखी गई।
वहीं दूसरी और सुभाष सोंधी व उनके साथियों ने शहर के अलग अलग हिस्सों में बाजारों में खुली दुकाने,शराब के ठेके व बैंको को भी बंद करवाया। साथ ही नगर निगम जालंधर जो कि खुला पीडीए था उसे भी बंद करवाया गया। नरेश लला ने कहा कि जहां पूरा पंजाब सम्पूर्ण रूप से बंद है तो अपना नगर निगम क्यों खुला पड़ा है।
भगवान वाल्मीकि, तीर्थ कमेटी अमृतसर की तरफ से चाहे, पंजाब बंद की कॉल वापस ले ली गई हो, लेकिन जालंधर के कुछ वाल्मीकि व रविदास समाज के लोग बंद की कॉल वापस न लेने पर अड़े हैं। जिसके चलते आज उनकी तरफ से जालंधर को शाम 5 बजे तक बंद किया जाएगा। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने मीटिंग भी की लेकिन इसके बावजूद वाल्मीकि समाज की तरफ से जालंधर बंद किया जाएगा।
टाइगर फोर्स के आल इंडिया प्रैजीडैंट अजय खोसला और गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब के प्रैजीडैंट जस्सी तलन ने कहा है कि आज पंजाब बंद है और होकर रहेगा। उनकी तरफ से बंद की कॉल जारी रहेगी। सेंकडो लोगो के साथ आज मोटरसाइकलों पर शहर के अलग अलग हिस्सों में जाकर खुली दुकानों व शराब के ठेकों व बैंको को भी बंद करवाया गया।