जालन्धर 18 सितंबर (ब्यूरो) : पंजाब के CHIEF MINISTER भगवंत मान और DGP गौरव यादव के निर्देशों पर आज जालंधर देहात (RURAL) पुलिस ने DRUG तस्करों द्वारा ड्रग की कमाई से बनाई गई 40.3 करोड़ की प्रोपर्टी ज़ब्त कर ली है। देहात के SSP मुखविन्द्र सिंह भुल्लर ने बताया कि DRUG कारोबार से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगो के खिलाफ ज़ीरो टोलरेंस निति अपनाई जा रही है।
DRUG रिकवरी के साथ साथ आज जालंधर देहात पुलिस द्वारा सब डिवीज़न शाहकोट के अंर्तगत आते गांव रेड़वां के 8 नशे के बड़े तस्करों की 40.3 करोड़ की प्रोपर्टी ज़ब्त कर ली है। SSP मुखविन्द्र सिंह भुल्लर ने बताया कि शाहकोट के गांव रेड़वां निवासी तस्कर कुलवंत सिंह उर्फ कंती, सुखप्रीत सिंह, दिलबाग सिंह उर्फ बाघा, अवतार सिंह, वीरेन्द्र पाल सिंह, जसविन्द्र सिंह, स्वर्ण सिंह और चरणजीत सिंह को ड्रग तस्करी के विभिन्न केसों में सजा हो चुकी है।
इन तस्करों की प्रोपर्टी ज़ब्त की है।वहीं SSP ने बताया कि कानून प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आज पुलिस द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से इन तस्करों के 50 लाख कीमत का फार्म हाऊस, 35.67 करोड़ कीमत की एग्रीकल्चर लैंड, 3.5 करोड़ रूपए कीमत की तीन कोठियां, 65.7 लाख रूपए के व्हीकल, ज़ब्त किए गए हैं। ज़ब्त किए गए वाहनों में गैटज़, टाटा सोमू, बलैरो, 2 टाटा सफारी, बुलेट मोटर साईकल, पल्सर मोटरसाइकिल, डिसकवर मोटरसाइकिल, हीरो होंडा, स्कूटर, हार्वेस्टर कंबाईन, जेसीबी मशीन, 5 फोर्ड ट्रैक्टर, एक स्वराज ट्रैक्टर, दो टिप्पर ज़ब्त किए है। यह सारी करवाई CM भगवंत मान और DGP गौरव यादव के निर्देशानुसार ड्रग और अपराध के खिलाफ ज़ीरो टोलरेंस नीति के मुताबिक काम किया जा रहा है।
ताकि ड्रग और अपराधियो के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहे हैं। जालंधर देहात पुलिस द्वारा पिछले कुछ समय में ही 50 किलो हैरोईन का इंटरनेशनल नेटवर्क ध्वस्त किया गया है। ssp मुखविन्द्र भुल्लर ने जनता से भी अपील की है कि ड्रग के खिलाफ पंजाब सरकार और पुलिस की मुहिम में सहयोग करें। ताकि इस सामाजिक कुरीति को जड़ से खत्म किया जा सके।