कल बंद रहेंगे Private और Goverment School,जाने क्यों
जालंधर 25 अगस्त (दीप बावा) : पंजाब में बीते दिनों से चल रही भारी बारिश के चलते जालंधर में भी DC का बड़ा फैसला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग की तरफ से दी गई चेतावनी के बाद जालंधर में भी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी हो गए हैं।

Dc ने अपने आदेशों में बताया कि भारी बारिश की चलते हर सड़क पर पानी भरा हुआ है। जिसके चलते स्कूलों में जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद यह फैसला लिया गया है कि कल यानी मंगलवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
बता दें कि इससे पहले होशियारपुर, अमृतसर, फाजिल्का व पठानकोट जिले के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया था, लेकिन देर रात अब जालंधर के स्कूलों में भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन को आशंका है कि भारी बारिश के चलते जलभराव और अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए डीसी ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए छुट्टी की घोषणा की है।


