जालंधर 24 मई (ब्यूरो) : पंजाब में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टिया सरगम है। वही आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज जालंधर के पीएपी ग्राउंड में विशेष रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष तौर पर पहुंचे और उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को ज्यादा से ज्यादा वोट डालें।अपने भाषण में उन्होंने यह भी कहा कि जालंधर मेरे लिए नेहा नहीं है।
वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर किसन जथेबंदियियों ने विशेष बैठक कर इस रैली का विरोध करने के लिए एकत्रित हुए थे। किसानों का कहना था कि हमें प्रधानमंत्री से रखी हुई अपनी मांगों को लेकर सवाल पूछना है। वहीं दूसरी और पंजाब पुलिस ने प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे किसानों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद किसानों का कहना था कि पुलिस ने हमें यहां से गिरफ्तार कर लिया और अब पता नहीं बसों में भरकर कहां ले जा रहे हैं।