जालन्धर 26 जुलाई (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर के कोट किशन चंद से एक व्यक्ति से मोबाइल छीन कर भाग रहे एक्टिवा सवार लुटेरे का लोगों ने पीछा करते हुए उसे संतोखपुरा अंगूरा वाली बेल के पास पकड़ अच्छी तरह छित्तर परेड की।जिसके बाद उसको पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी देते हुए दर्शन लाल निवासी मलका मोहल्ला ने बताया कि उसकी कोट किशन चंद के पास बेकरी है।वह अपनी बेकरी के बाहर खड़ा हुआ था कि तभी एक्टिवा सवार लुटेरे ने उसकी जेब से मोबाइल निकाल लिया और भाग निकला। उन्होंने उसका पीछा किया तो लुटेरा संतोखपुरा के पास एक बंद गली में घुस गया। जहां लोगों के साथ मिलकर उसने लुटेरों को पकड़ लिया।जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो सरिंज भी मिली।
लोगों ने लुटेरे को पीट-पीटकर बेसुध कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पीसीआर की पुलिस टीम ने लुटेरे को पकड़कर थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए लूटेरे की पहचान भूपेंद्र सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी बुलंदपुर के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए पीसीआर के एएसआई हरमेश लाल ने बताया कि आरोपी ने जिस एक्टिवा पर लूट की वारदात को अंजाम दिया वह एक्टिवा भी 3 दिन पहले जालंधर के श्रीमन अस्पताल की पार्किंग से चुराई गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।