जालन्धर 19 जनवरी (ब्यूरो) : महानगर में बढ़ रही लूट व चोरी की वारदातों को लेकर फोकल पॉइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन द्वारा एक नई पहल करते हुए निजी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। यह सुरक्षा पहले फोकल प्वाइंट में तैनात की गई है। जिसके बाद यह गदईपुर फिर अन्य उद्योगिक क्षेत्रों में तैनात की जायेगी। इसमें कुल 8 मुलाजिम तैनात रहेंगे। एक गाड़ी में 4 मुलाजिम होंगे। जो रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक तैनात रहेंगे। इन मुलाजिमों के पास एक पिस्टल भी साथ रहेगी। जोकि लाइसेंसी होगी।
जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रधान नरिंद्र सग्गू ने बताया कि चोर लुटेरे फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों, महिलाओं और कारोबारियों को लगातार निशाना बनाते है। हर तरफ असुरक्षा का माहौल है। हालांकि पुलिस अपनी और से निरंतर प्रयास कर रही है। इसके बावजूद औद्योगिक क्षेत्रों में यह सॉफ्ट टारगेट समझकर वारदात करते है। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान नरिंद्र सग्गू, तजिंदर सिंह भसीन,केवल चौधरी,राजीव मित्तल,सतीश बिगामल,पुनीत सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,अमित गुप्ता,नितिन शर्मा,हरमीत सिंह, जसविंदर सिंह,अमरजीत चड्ढा, जे एम पी ग्रुप के बलराम कपूर v any उद्योगपति उपस्थित थे।
स्नैचिंग,चोरी व कर्मचारियों के झगड़े में करेंगे मदद
यह सुरक्षाकर्मी को कभी भी जहां झगड़ा हो या लूट हो वहां पर मदद के लिए वहां पहुंचे। रात के समय कभी भी या किसी को जरूरत पड़े तो इनको वहां बुला सकते है।