जालन्धर 21 फरवरी (ब्यूरो) : नशों को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहने वाला काजी मंडी आज फिर एक बार चर्चा का विषय बन गया।
जहां उस समय लोगों में दहशत का माहौल बन गया जब भारी मात्रा में पुलिस को देखा गया। जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने आज आला अधिकारियों और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ काजी मंडी में दबिश दी। जहां डीसीपी एडीसीपी एसीपी थानों के प्रभारी और भारी पुलिस फोर्स काजी मंडी में पहुंची। जहां अलग-अलग घरों में सर्च किया गया।
कहीं पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने बताया कि नशों को रोकने के लिए आज यह सर्च अभियान चलाया गया है। जिसमे पुलिस कमिश्नर द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर वहां घरों में सर्च की गई। यह सर्च काजी मंडी सहित पास लगते इलाको में की गई है। यह सर्च अभियान अभी भी जारी है।
आज का सर्च अभियान पंजाब सरकार के दिशा निर्देश पर पूरे पंजाब भर में कई जा रही है। जो इलाके नशों की बिक्री को लेकर बदनाम है वहां पर यह सर्च की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आज कुल 29 घरों को निशनदेह किया गया है। जिन लोगो पर पहले से नशों को लेकर मामले दर्ज है। उन्हें आज पहल के आधार पर टारगेट कर सर्च किया जा रहा है। जालन्धर में भी ऐसे जितने भी इलाके है जो इस सब कार्यो को लेकर बदनाम है। वहां पर आगे भी सर्च अभियान चलाया जाएगा। फिलहाल अभी सर्च अभियान चल रहा है