PIMS में हुई पार्टी के दौरान लगा DJ

जालन्धर 11 दिसम्बर (ब्यूरो) : जालन्धर के गढ़ा रोड़ पर स्थित PIMS (Punjab Institute Of Medical Sciences) में एक पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें जहां अलग अलग किस्म के स्टाल लगाए गए।

वहीं वहां पर डीजे पार्टी भी हुई। इतना ही नही वहां पर जगह जगह शराब व बियर की खाली बोतलें व गिलास बिखरे पड़े है। यह सब वहां पर दाखिल मरीज के परिजन ने वहां की सब वीडियो बना मीडिया को भेज दी। अगर ऐसे इंस्टिट्यूट, अस्पतालों में ही ऐसे हालात बनते हो,तो मरीजो का ख्याल तो फिर खुद भगवान को ही रखना पड़ेगा।


इसका जिम्मेदार कौन…
जहां पर आज के युवा अपना भविष्य बनाने के लिए पढने आ रहे है। वहीं पर अगर वही स्टूडेंट्स अपने सीनियर्स व स्टाफ के साथ ऐसी पार्टियां करेंगे व वही पर शराब का सेवन करेंगे।तो उनका भविष्य किसके हाथ मे होगा।

अगर पार्टी हुई है तो इन सब की परमिशन आखिर दी किसने ?
वहां पर अगर पार्टी हुई है।

तो उसकी परमिशन अगर मैनेजमेंट ने दी है तो वहीं इन सब के जिम्मेदार बनते है। क्योंकि ऐसे इंस्टिट्यूट में ऐसी पार्टी होना बहुत बड़ा सवालिया निशान है।

जब इस बारे में मैनेजमेंट से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमे इस बारे में कुछ पता नही है। यह आपके माध्यम से पता चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *